हफ्ते का पहला कारोबारी दिन पी सी ज्वैलर्स और डॉ रेड्डीज के लिए ठीक नहीं रहा है। बायबैक की घोषणा कर उससे पीछे हटने के बाद पीसी ज्वैलर्स के शेयरों में भूचाल आ गया और वह दिन भर के कारोबार के भीतर 22 फीसदी से अधिक तक टूट गया वहीं दवा कंपनी डॉ रेड्डीज के शेयरों में भी 10 फीसदी तक की गिरावट आई है। पीसी ज्वैलर्स की मार्केट कैप में आई गिरावट के चलते निवेशकों के करीब 1000 करोड़ रुपये डूब गये हैं।
पीसी ज्वैलर्स ने 10 मई 2018 को 424 करोड़ रुपये के बॉयबैक की घोषणा की थी। कंपनी ने 350 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर इस बॉयबैक की घोषणा की थी, जो कि पिछले दिन की क्लोजिंग प्राइस 209 रुपये के मुकाबले 67 फीसद के प्रीमियम पर था।
पीसी ज्वैलर्स के शेयर्स में करीब 22 फीसद तक की गिरावट देखने को मिली है। शेयर्स पर यह असर कंपनी की ओर से बायबैक प्रस्ताव को वापस लेने पर देखने को मिला है। कंपनी का शेयर 22.17 फीसद लुढ़क कर 93.35 के स्तर पर आ गया है। इसका पिछला बंद स्तर 119.95 का रहा था। करीब 11.30 बजे कंपनी के शेयर्स 22.59 फीसद की गिरावट के साथ 92.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसका दिन का उच्चतम 108 का और निम्नतम 91.50 का स्तर रहा है। वहीं, 52 हफ्तों का उच्चतम 600.65 और निम्नतम 91.50 का स्तर रहा है।
पीसी ज्वैलर्स को वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में 118.28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसका राजस्व 2103.22 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी ने 2114.50 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी। वहीं, अन्य आय की बात करें तो यह 11.28 करोड़ रुपये के स्तर पर रही थी