पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उत्तर प्रदेश के बहराइच की परिवर्तन रैली में सजावट के लिए कथित तौर पर थाईलैंड से लाये गए फूलों पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि इस रैली में पैसे का जमकर दुरूपयोग हुआ है।
ट्वीटर के माध्यम से प्रधानमंत्री पर लगातार हमला कर रहे लालू यादव ने इस बार बहराइच की रैली में इस्तेमाल किये गए फूलों के लिए नरेन्द्र मोदी को घेरने की कोशिश की है।
अपने ट्वीट के माध्यम से व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि “थाईलैंड के फूलों में भारतीय फूलों से ज्यादा सुगंध है का”? अपने पुराने अंदाज़ में उन्होंने आगे लिखा है “तथाकथित चायवाले व मेक इन इंडिया वाले की रैलियों में विदेशों से फूल.. तोहर भला हो!
” उन्होंने प्रधानमंत्री की रैली में कथित तौर पर प्रयोग होने वाले थाईलैंड के फूलों के सन्दर्भ में प्रश्न पूछते हुए मोदी से उनकी रैलियों में हो रहे खर्चों का ब्यौरा माँगा है।
लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमन्त्री राबड़ी देवी को छठ पर्व करने की लिये सिंगापुर से विभिन्न प्रकार के फल मंगवाते थे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बहराइच में रैली करने वाले थे, किन्तु खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर स्थल पर नहीं उतर सका। बाद में प्रधानमंत्री ने तकनीक का सहारा लेते हुए रैली को टेलीफ़ोन के जरिये संबोधित किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal