नई दिल्ली। PM मोदी ने बैंकों में चल रही गड़बड़ियों को जांचने के लिए देश के बैंकों की करीब 500 शाखाओं का स्टिंग करवाया है ।
स्टिंग ऑपरेशन की लगभग 400 सीडी वित्त मंत्रालय में पहुंच भी गई हैं।
इन बैंकों में निजी और सरकारी दोनों बैंक की शाखाएं शामिल हैं।बताया जा रहा है कि इसमें बैंक अधिकारियों, पुलिस, जालसाज और दलालों की मिलीभगत से नोट बदले जाने के सबूत भी मिले हैं।
CD में साफ है कि बैंकों में पुलिस, दलाल और प्रभावशाली लोगों की सांठ-गांठ से कैसे पुराने नोट बदले गए हैं। बैंकों में हुई गड़बड़ी की जांच की जा रही है। करेंसी संकट में सुधार किए जा रहे हैं। करेंसी की संकट खत्म होने के बाद भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद बैंककर्मी भी सफेद धन को काला और कालेधन को सफेद करने में जुटे हुए हैं।
कई बैंककर्मियों के खिलाफ कार्यवाई भी हुई है। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने एक्सिस बैंक के मैनेजरों को सात दिन की रिमांड पर भेजा गया। दोनों मैनेजरों को लखनऊ में काले धन को सफेद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दोनों को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal