पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और प्रदेश में पराली जलाने की समस्या को लेकर खुलकर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल का सीजन खत्म होने तक प्रदेश में पराली जलाने की समस्या और बढ़ सकती है। सरकार द्वारा सभी इंतजाम किए जाने के बावजूद पराली जलाने से किसानों को रोकना मुश्किल है।
ऐसे में जल्दी ही कोई समाधान करने की जरूरत है। एक रास्ता है, वो ये कि पराली जलाने के बदले के किसानों को मुआवजा दिया जाए। इस पर सभी की सहमति के बाद ही कोई आखिरी फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वीं जयंती पर आयोजित समारोह की तैयारी के लिए 31000 करोड़ रुपये देने के लिए आग्रह भी किया।