लखनऊ। राज्य विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से औपचारिक शिष्टाचार भेंट की और प्रधानमंत्री को अपनी दो पुस्तकें भी भेंट की। इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात हुई।
इस दौरान नवनिर्वाचित विधान सभा एवं विधायी कार्यों पर वार्ता हुई। यह जानकारी मंगलवार को राज्य विधानसभा के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि दीक्षित ने लोक सभा अध्यक्ष सुमित्र महाजन से शिष्टाचार भेंट के दौरान लखनऊ में उत्तर प्रदेश के नव–निर्वाचित विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भी वार्ता की जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है।
साथ ही उन्होंने नव निर्वाचित विधायकों को प्रशिक्षण से संबन्धित संसदीय अध्यन एवं प्रशिक्षण ब्यूरो का भी पूर्ण सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया है।
वार्ता के दौरान दीक्षित ने लोकसभा अध्यक्ष को अपनी दो पुस्तके भेंट की। अध्यक्ष विधानसभा के साथ लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्र एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे के साथ विधानसभा के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की चर्चा हुई, जिस संबंध में दीक्षित शीघ्र ही प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथि की औपचारिक सूचना लोकसभा कार्यालय को भेजेंगे।