नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नौसेना दिवस के मौके पर जवानों को बधाई दी।
वहीं सेना प्रमुख दलबीर सिंह, नौसेना प्रमुख सुनील लांबा और वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने अमर जवान ज्योति पर पहुंचकर जवानों को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्वीट कर नौसेना को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि सभी नौसैनिकों और उनके परिजनों को नौसेना दिवस की हार्दिक बधाई।हम नौसेना की व्यापक भूमिका का सम्मान करते हैं और नौसैनिकों की बहादुरी को सलाम करते हैं।
नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने कहा कि मैं राष्ट्र को विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सेना हिंद महासागर में समुद्री हितों की रक्षा करने में पूरी तरह संभव और तैयार है।
देश में नौसेना की उपलब्धियों का जश्न मनाने और नौसैनिकों के संघर्षो की याद में प्रतिवर्ष चार दिसम्बर को नौसेना दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर तीनों सेना प्रमुखों ने स्कूली बच्चों के साथ बातचीत भी की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal