नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच पहलगाम हमले को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। यह बैठक लगभग 40 मिनट तक चली।
सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को पुलवामा की घटना से जुड़े ताजा हालात और सैन्य तैयारियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई।
Read it also : यूपी रेरा बिना रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट में फंसे खरीददारों का पैसा दिलाएगा
पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने सैन्य और सुरक्षा तैयारियों को लेकर सक्रियता बढ़ा दी है। इस बैठक को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि आगे की रणनीति को लेकर भी गंभीर विचार-विमर्श हुआ।