रांची। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 648 अमीर दोस्तों को लाभ पहुंचाने के लिये नोटबंदी का फैसला लिया है।नोटबंदी के नाम पर देश में 8 लाख करोड़ का घोटाला हुआ है।
उन्होंने रांची के हरमू मैदान में आयोजित जनसभा में कहा कि बिड़ला, सहारा और विजय माल्या सहित 648 दोस्तों से मोदी ने बड़ी रकम लोन के रुप में ले रखी है। जिसे चुकता करने के लिये अमित शाह और प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का फैसला लिया है।
केजरीवाल ने कहा कि बिड़ला, सहारा, मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी सहित अन्य 648 लोगों के नाम के साथ उनके अकाउंट की तमाम जानकारियां इनकम टैक्स की रिपोर्ट में शामिल है।
केजरीवाल ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार, कालेधन से मुक्ति दिलाना ही है तो सबसे पहले प्रधानमंत्री को अपने दोस्तों के खातों की जांच करानी चाहिए लेकिन उन्होंने ऐसा करने के बजाये पूरे देश के आम लोगों को बैंकों के बाहर लाईन में खड़ा करा दिया। जबकि बैंक की लाईन में एक भी अमीर आदमी नजर नहीं आया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal