Thursday , October 31 2024
Sardar Patel Jayanti 2024, PM Modi speech on National Unity Day, Statue of Unity ceremony highlights, Ekta Diwas celebration in Kevadiya, Modi on ‘One Nation One Election’ 2024, सरदार पटेल जयंती पर मोदी का संदेश, राष्ट्रीय एकता दिवस केवड़िया, वन नेशन वन इलेक्शन, नरेंद्र मोदी का भाषण केवड़िया में, एकता दिवस परेड 2024, PM Modi paying tribute to Sardar Patel at Statue of Unity National Unity Day parade with NSG and CRPF Women bikers’ stunt at Ekta Diwas celebration Statue of Unity adorned with flowers by PM Modi Helicopter flypast by Indian Air Force on Unity Day
सरदार पटेल जयंती पर मोदी का संदेश

PM मोदी का सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश: ‘हम एक हैं, तो सुरक्षित हैं’

केवड़िया, गुजरात सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एकता दिवस’ के रूप में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। अपने संबोधन में PM ने कहा कि देश की एकता को बनाए रखने के लिए हमें सतर्क रहना होगा। उन्होंने आतंकवाद, नक्सलवाद, विदेश नीति, और ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ जैसे कई मुद्दों पर भी बात की।

प्रधानमंत्री ने एकता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि कुछ लोग इस नारे को गलत सिद्ध करने का प्रयास कर रहे हैं। हमें इन प्रवृत्तियों से सतर्क रहना चाहिए।

PM मोदी ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह कदम देश के लोकतंत्र को मजबूत करेगा।

मोदी ने कहा कि भारत सेक्युलर सिविल कोड की तरफ बढ़ रहा है, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों में शिकायतें दूर होंगी।

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद, वहां की जनता ने अलगाववाद को खारिज कर दिया है।

नक्सलवाद को समाप्त करने के प्रयासों की सराहना करते हुए PM मोदी ने कहा कि अब नक्सलवाद अंतिम चरणों में है।

पिछले दस साल में सरकार ने भेदभाव के भाव को खत्म करने का प्रयास किया है। आज हर नीति में एकता और अखंडता का भाव है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण देशभर के किसानों से इकट्ठे किए गए लोहे से हुआ, जो सरदार पटेल की देश की एकता के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत एक समावेशी, संवेदनशील और सतर्क राष्ट्र के रूप में उभर रहा है, जो अपनी एकता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com