गुमला। प्रधानमंत्री 19 दिसम्बर को विकास भारती, बिशुनपुर के परिसर में स्थापित झारखंड के पहले प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, विधायक शिवशकर उरांव, सरकार के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा तथा गुमला और लोहरदगा के डीसी के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री 19 दिसम्बर को कानपुर में एक साथ 31 प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत व विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत से बातचीत भी करेंगे।
विकास भारती बिशुनपुर के राज्य समन्वयक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल केंद्र माध्यम से स्थानीय बेरोजगार युवक युवतियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जाएगा।
प्रशिक्षित युवक युवतियों का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट कराने के लिए विकास भारती बिशुनपुर का देश के कई जाने-माने संस्थानों के साथ एमओयू कर चुका है।