Sunday , November 24 2024
पीएम स्वनिधि योजना : उत्कृष्ट निकाय और बैंक को मिलेगा प्रेज पुरस्कार
पीएम स्वनिधि योजना : उत्कृष्ट निकाय और बैंक को मिलेगा प्रेज पुरस्कार

पीएम स्वनिधि योजना : उत्कृष्ट निकाय और बैंक को मिलेगा प्रेज पुरस्कार

लखनऊ । कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन से प्रभावित शहरी पथ विक्रेताओं की आजीविका को फिर से शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 1जून, 2020 को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का शुभारंभ किया गया था। प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगर निकायों व बैंकों को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा द्वारा 11 सितम्बर, 2024 को प्रेज पुरस्कार से नगरीय निकाय निदेशालय में सम्मानित किया जायेगा।

YOU MAY READ ALSO: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बनीं मां, बेटी को दिया जन्म

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एक विशेष माइक्रो-क्रेडिट सुविधा युक्त योजना है, जिसका उ‌द्देश्य पथ विक्रेताओं, छोटे व्यापारियों और रेहड़ी पटरी वालों को आत्मनिर्भर बनाने तथा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान आधारित ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत 10 हजार रुपए, 20 हज़ार रुपए तथा 50 हज़ार रुपए तक का ऋण लिया जा सकता है। वर्तमान में यह योजना प्रदेश के लाखों स्ट्रीट वेंडर्स के जीवन में साकारात्मक बदलाव का आधार बनी है, जिसकी शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 01जून, 2020 को की गयी थी। इस लोकप्रिय और लाभप्रद योजना के सफलत क्रियान्वयन पर राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) द्वारा विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निकायों व बैंकों को 11 सितम्बर 2024 को प्रेज पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com