नई दिल्ली । मुंबई के रहने वाले 22 साल के युवक जावेद खत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐप को हैक करने का दावा किया है।
जावेद का कहना है कि मोदी के ऐप को हैक करने का मकसद नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि सुरक्षा खामियों को उजागर करना था।
पेशे से मोबाइल ऐप डेवलपर जावेद खत्री ने दावा किया कि उसने पीएम मोदी के ऐप को हैक किया था और वह यूजर्स के निजी डेटा तक पहुंच बना सकता था।
निजी डेटा में ईमेल आईडी और यहां तक कि केंद्रीय मंत्रियों के मोबाइल नंबर भी शामिल हैं। उसने कहा कि इस कवायद का मकसद केवल 70 लाख से यूजर्स के डेटा से जुड़े जोखिम के प्रति ध्यान खींचना था।
युवा डेपलपर जावेद खत्री ने ट्वीट किया कि मैंने नरेंद्र मोदी के ऐप में सिक्योरिटी इश्यूज पाए हैं। इस मामले की रिपोर्ट करना चाहूंगा। जावेद ने ऐप के लिए जिम्मेदार लोगों से संपर्क भी किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal