नई दिल्ली। पीएम मोदी भारत शंघाई सहयोग संगठन की अहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए कजाकिस्तान के अस्ताना पहुंच गए हैं। इस बैठक में भारत और पाकिस्तान को सदस्यता मिलने वाली है। पीएम मोदी के अलावा बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाक पीएम नावज शरीफ भी आने वाले हैं।
माना जा रहा है कि यहां दोनों की मुलाकात तो नहीं होगी लेकिन पीएम आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब जरूर कर सकते हैं। कजाकिस्तान के अस्ताना में होने वाली इस बैठक में सदस्य देशों के शीर्ष नेता शामिल होंगे।
इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बैठक के दौरान पीएम मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात को लेकर साफ कहा था कि इस तरह की कोई बात-चीत दोनो देशों के बीच नहीं हुई है।
राष्ट्रपति शी जिनफिंग से हो सकती है मुलाकात
बैठक में पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग से मुलाकात संभव है हालांकि इसे लेकर भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं रहै लेकिन भारत की एनएसजी सदस्यता को लेकर पिछले दिनों चीन के बयान और चीन-पाक कॉरिडोर के चलते बढ़ते तनाव की वजह से यह दोनो शिर्ष नेता मुलाकात कर सकते हैं।