सहारनपुर । यूपी के सहारनपुर में दो समुदायों में हुए विवाद के बाद भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में यूपी कांग्रेस उपाध्यक्ष इमरान मसूद चंद्रशेखर के समर्थन में आ गए हैं।
मसूद चंद्रशेखर की गिरफ्तारी को लेकर सत्ताधारी बीजेपी पर हमला बोला है। मसूद ने कहा कि चंद्रशेखर को दलित होने की सजा मिल रही है। सरकार ने सहारनपुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
कांग्रेस नेता ने बीजेपी सांसद और उनके भाई पर सहारनपुर में हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। मसूद ने कहा कि बीजेपी सरकार ने चंद्रशेखर पर 12 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर अपनी पार्टी के दलित विरोधी होने का परिचय दिया है।
इमरान मसूद ने इस दौरान कांग्रेस की तरफ से चंद्रशेखर का समर्थन करते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने चंद्रशेखर पर ज्यादती की तो कांग्रेस उनके लिए संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal