पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 दिन का समय मांगा था, लेकिन 62 दिन के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी पर पूरी तरह फेल हो चुके हैं प्रधानमंत्री सजा के लिए चौराहा नहीं बता रहे हैं।
उन्होंने BJP अध्यक्ष अमित शाह के पटना दौरे पर तंज कसते हुए कहा, ‘पटना आते-आते बहुत देर कर दी। प्रकाशोत्सव के दौरान आना चाहिए था। चलिए, अब आए हैं तो गुरु के दरबार में नोटबंदी के लिए माफी मांगें।’
पटना में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए लालू ने कहा कि राजद के सभी नेता और कार्यकर्ता 21 जनवरी को शराबबंदी के मद्देनजर जागरूकता को लेकर बन रही मानव श्रृंखला में भाग लेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal