नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों से पांच सौ और एक हजार रुपए के 3.5 करोड़ अमान्य नोट जब्त किया है। सूत्रों ने कहा कि ये तीनों विभिन्न बैंक खातों में काला धन जमा कराते थे और उसके बदले में लोगों से कमीशन लेते थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तीन व्यक्ति एक होंडा सिटी कार में अमान्य नोट लेकर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों लोगों को कश्मीरी गेट के पास पकड़ लिया और उनसे तीन करोड़ 68 लाख रुपये की नकदी अमान्य नोटों को जब्त कर लिया और इस मामले की जानकारी आयकर विभाग के अधिकारियों को दे दी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal