नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी ऐलान के बाद से ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। बिग बाजार द्वारा लोगों को डेबिट कार्ड से 2000 रुपए तक की राशि दिए जाने के मामले में केजरीवाल ने ट्वीट किया कि आखिर बिग बाजार को क्यों चुना, क्या डील हुई है मोदी जी। पहले रिलायंस, फिर पेटीएम और अब बिग बाजार। बिग बाज़ार में यह सुविधा 24 नवंबर से शुरू होगी
इससे पहले केजरीवाल ई शॉपिंग प्लैटफॉर्म पेटीएम पर भी सवाल खड़े चुके हैं। केजरीवाल ने नोटबंदी के एलान के बाद अगले दिन पेटीएम द्वारा अखबारों को दिए गए विज्ञापन पर सवाल खड़े किए थे।
उन्होंने अखबारों में नोटों को बंद करने के संबंध में पेटीएम द्वारा दिए गए विज्ञापन पर आरोप लगाया था कि सरकार के इस कदम का सबसे अधिक फायदा कंपनी को हुआ है। इसलिए उसने विज्ञापन में मोदी की तस्वीर लगाई है। प्रधानमंत्री की क्या डील हुई है।”