लंदन। भारत की पहली महिला मर्चेंट नेवी कैप्टन पिछले साल अशांत बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़ने वाली एक नौका से 7 मछुआरों को बचाने में अपनी असाधारण बहादुरी दिखाने को लेकर आईएमओ से पुरस्कृत होने वाली पहली महिला बन गई हैं।
कैप्टन राधिका मेनन ने यहां अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के मुख्यालय में पुरस्कार समारोह में अपना पदक और प्रमाणपत्र ग्रहण किया। पुरस्कार ग्रहण करने के उपरान्त मेनन ने कहा,”अपने और अपनी टीम के लिए इस सम्मान से मैं गौरवान्वित और विनीत महूसस करती हूं। मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करना नाविक का कर्तव्य है और मैंने अपना कर्तव्य पूरा किया।