“कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी ने भगवान शिव का अपमान बताया। खड़गे ने खुद को ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुन से जोड़ा, जिस पर सियासत गरमा गई।’
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मध्य प्रदेश बीजेपी ने इसे भगवान शिव का अपमान करार दिया है।
खड़गे का बयान
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मल्लिकार्जुन है। मेरे पिता ने मेरा ऐसा नाम रखा कि 12 ज्योतिर्लिंग में एक मैं हूं मल्लिकार्जुन।”
बीजेपी की प्रतिक्रिया
बीजेपी ने खड़गे के इस बयान को हिंदू आस्था का मजाक बताते हुए निशाना साधा। बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह बयान भगवान शिव और हिंदू परंपराओं का अपमान है। पार्टी ने इसे कांग्रेस की “भगवान राम और शिव विरोधी मानसिकता” का हिस्सा बताया।
सियासी बयानबाजी तेज
खड़गे के इस बयान को लेकर हिंदुत्व के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच तकरार और तेज हो गई है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं के बयानों से बार-बार हिंदू आस्थाओं को चोट पहुंचाई जा रही है।
कांग्रेस का बचाव
वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि खड़गे का बयान उनकी आस्था और नाम की महत्ता को लेकर था, इसे गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, सामाजिक योजनाओं और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल