लखनऊ। भारत और पाकिस्तान मीडिया की जुगलबंदी पर विराम लगता नजर आ रहा है। लेकिन आज पाक मीडिया ने भारत की राजधानी पर यह आरोप लगाकर अपनी सारी सीमाएं लांघ दी है। दिल्ली में जारी स्मॉग का असर पाकिस्तान में भी दिखाई दे रहा है।
पाकिस्तानी मीडिया ने आरोप लगाया है कि भारत में दिवाली से पैदा हुए प्रदूषण की मार लाहौर को भी झेलनी पड़ रही है। पाक मीडिया में ये खुलकर कहा जा रहा है कि इस स्मॉग को भारत ने जानबूझकर पाकिस्तान की तरफ़ धकेल दिया है जिससे करोड़ों पाकिस्तानी बीमार हो जाएं।