Sunday , November 24 2024
प्यार और कॉमेडी पर बेस्ड 'कहां शुरू कहां खतम'

“कहां शुरू कहां खतम” से डेब्यू करने जा रही पॉप स्टार ध्वनि भानुशाली 

जयपुर। लोकप्रिय पॉप स्टार ध्वनि भानुशाली आगामी फिल्म “कहां शुरू कहां खतम” से अपना स्क्रीन डेब्यू करने जा रही हैं। 20 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही इस पहली फिल्म में ध्वनि भानुशाली आशिम गुलाटी के साथ अभिनय करती नज़र आएंगी।अपने धमाकेदार गानों से दर्शकों का दिल जीत चुकी ध्वनि के अभिनय का दर्शकों को इंतज़ार है।

लुका छुपी, मिमी, ज़रा हटके ज़रा बचके और आने वाली फिल्म छावा जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में पहचान बना चुके लक्ष्मण उटेकर विनोद भानुशाली, करिश्मा शर्मा और कमलेश भानुशाली के साथ इस फ़िल्म के निर्माता हैं।फ़िल्म का निर्माण भानुशाली स्टूडियोज़ लिमिटेड और कठपुतली क्रियेसंस के बैनर पर किया गया है।

ध्वनि ने जयपुर में आज मीडिया को बताया कि यह फ़िल्म भारत के एक छोटे से गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो दर्शकों को कई यादगार क्षणों और हंसी से लोटपोटकर देने वाले दृश्यों से भरपूर मनोरंजन करेगी। फ़िल्म की कहानी एक कपल के परिवार और उनकी शादी के इर्द-गिर्द घूमती हैं। मैं इस फ़िल्म में एक भगोड़ी दुल्हन का किरदार कर रही हूँ जबकि अशीम एक शादी में ख़लल डालने वाले की भूमिका में है। फ़िल्म में प्यार और कॉमेडी की भरपूर डोज़ है।

इस फ़िल्म में ध्वनि के साथ आशिम गुलाटी नज़र आयेंगे जो फ़िल्म “जी करदा” और “मर्डर मुबारक” में अभिनय कर चुके हैं। सौरभ दासगुप्ता द्वारा निर्देशित यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी को एक नया मोड़ देने का वादा करती है।

फिल्म में सुप्रिया पिलगांवकर, राकेश बेदी, सोनाली सचदेव, राजेश शर्मा, अखिलेंद्र मिश्रा, चितरंजन त्रिपाठी, विक्रम कोचर, हिमांशु कोहली और विकास वर्मा जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में दिखेंगे।

गायिका-अभिनेत्री ध्वनि ने बताया कि उन्होंने चंदेरी में 40 दिनों तक शूटिंग की। “यह पहली बार था जब मैं अपने माता-पिता से दूर रही। शूटिंग के दौरान मुझे घर की याद आती रही। लेकिन, शूटिंग के दौरान मुझे एक नया परिवार मिला”, मेरी टीम और सह कलाकारों ने मुझे कभी बोर नहीं होने दिया ।

उन्होंने कहा, “लॉकडाउन के दौरान, मैंने अभिनय को आगे बढ़ाने का फैसला किया। मैंने लगन से तैयारी शुरू की, कोचों से मुलाकात की, अभिनय का शिल्प सीखा और थिएटर में डूब गई।”

उन्होंने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के छात्रों से अमूल्य जानकारी प्राप्त की तथा अपने चरित्र और फिल्म के लिए कई कार्यशालाओं में भाग लिया।

उन्होंने कहा, “मैंने फ़िल्म के निर्माता लक्ष्मण सर और निर्देशक सौरभ सर के साथ भी कई बैठकें कीं। तीन मिनट का डांस वीडियो बनाने और पूरी फिल्म पर काम करने के बीच का अंतर बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दिया और यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूँ।”

फ़िल्म की स्टार कास्ट ने आज जजयपुर में दो कॉलेज की विजिट की जहां बच्चों के साथ खूब मस्ती की और डांस किया। स्टार्स ने जयपुर की थाली भी चखी जिसमें दाल बाटी चूरमा का स्वाद लिया।

YOU MAY READ ALSO: http://प्रतिष्ठित टीवी शो “सुरों का एकलव्य” सीजन-2 में चयनित सीतापुर का लाल

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com