नई दिल्ली। ‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास के साथ बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश फिल्म में काम करने को राजी हो गए हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज का जाएगी। इसे वाई सुजीत रेड्डी निर्देशित करेंगे।
फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है। लेकिन फिल्म के बारे में नील ने कहा, मैं पिछले एक साल से इस फिल्म को अंतरिम रूप देने की कोशिश में हूं। यह मेरे लिए उत्साहजनक इसलिए है, क्योंकि इसकी कहानी जटिलता से भरी हुई है और एक बार मुझे इस पर प्रयोग करने का मौका मिलेगा।
मैं प्रभास और उनके साथ काम करने को उत्साहित हूं। नील अपने किरदार के लिए तमिल और तेलुगू भाषा सीख रहे हैं। इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा।
नील, सिंगर नितिन के बेटे और मुकेश के पोते है। नील ने कहा, “विरासत का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि अगर आप किसी और फील्ड में हैं, तो आपको आगे बढ़कर खुद को साबित करना होता है।” उन्होंने बताया कि करियर की शुरुआती दौर में सिंगर्स की फैमिली से होने की वजह से उन्हें म्यूजिक में हाथ आजमाने की सलाह दी जाती थी।
इस वजह से उनके लिए हर दिन काफी मुश्किल और स्ट्रगल से भरा रहता था। उन्होंने कहा कि वह इंडस्ट्री में आज इसलिए खड़े हैं क्योंकि वो अपने प्रोफेशन को लेकर काफी गंभीर हैं।
बतौर हीरो उन्होंने 2007 में फिल्म जॉनी गद्दार ने अपनी पारी की शुरुआत की। उन्होंने न्यू यॉर्क, लफंगे परिंदे, 7 खून माफ, प्लेयर्स, शॉर्टकट रोमियो, प्रेम रतन धन पायो और वजीर जैसी कई फिल्में की। नील ने चाइल्ड एक्टर बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal