Monday , January 13 2025
महाकुंभ 2025, प्रयागराज महाकुंभ बस सेवा, निशुल्क शटल बसें प्रयागराज, 6 प्रमुख स्नान, Uttar Pradesh transport free bus service, Prayagraj Kumbh Mela 2025, Free shuttle bus service Kumbh, मुख्य स्नान प्रयागराज, संगम स्नान यात्रा, महाकुंभ फ्री बस सेवा फोटो, प्रयागराज शटल बस सुविधा, संगम स्नान महाकुंभ 2025, महाकुंभ निशुल्क बस यात्रा, Kumbh Mela free transport image, Prayagraj shuttle buses for pilgrims, Free travel for Kumbh Mela pilgrims, Roadways free bus Mahakumbh, #महाकुंभ2025, #प्रयागराजमहाकुंभ, #फ्रीबससर्विस, #KumbhMela2025, #PrayagrajShuttleBus, #FreeTransportKumbh, #RoadwaysBusService, #SangamSnan, #PilgrimsFacilities, #महाकुंभस्नान,
श्रद्धालुओं को मिलेगी फ्री बस सेवा

प्रयागराज महाकुंभ 2025: 6 प्रमुख स्नान पर रोडवेज शटल बस सेवा फ्री

प्रयागराज/लखनऊ: महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है। इस पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु संगम नगरी में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने इस आयोजन को सुगम बनाने के लिए 6 प्रमुख स्नान के दिन श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क शटल बस सेवा शुरू की है।

सेवा की अवधि: 6 प्रमुख स्नानों के दिन, स्नान से एक दिन पहले और एक दिन बाद तक कुल 18 दिन।

बसों की संख्या: 350 शटल बसें शहर के विभिन्न हिस्सों से मेला क्षेत्र तक यात्रियों को पहुंचाएंगी।

टिकट प्रणाली: यात्रियों को निशुल्क टिकट जारी किए जाएंगे।

  1. 13-14 जनवरी (पौष पूर्णिमा)
  2. 19 जनवरी (मौनी अमावस्या)
  3. 3 फरवरी (बसंत पंचमी)
  4. 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा)
  5. 26 फरवरी (महाशिवरात्रि)
  • मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक।
  • रात 8 बजे से व्यवस्था लागू, जो स्नान के अगले दिन रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगी।
  • जीटी रोड और काली सड़क से श्रद्धालु मेला क्षेत्र तक पहुंच सकेंगे।
  • संगम क्षेत्र से त्रिवेणी मार्ग के जरिए निकासी का प्रावधान।

परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि यह सुविधा विशेष रूप से श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित और सरल बनाने के लिए शुरू की गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com