Saturday , May 3 2025
प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा अस्थायी रूप से स्वास्थ्य कारणों से स्थगित

रात्रि में नहीं होंगे दर्शन, प्रेमानंद महाराज की यात्रा स्थगित

वृंदावन/मथुरा।
प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा अब स्थगित कर दी गई है। केली कुंज आश्रम ने एक आधिकारिक अपील जारी करते हुए भक्तों से अनुरोध किया है कि वे महाराज जी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रात के समय दर्शन के लिए रास्तों पर एकत्र न हों।

आश्रम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से प्रेमानंद महाराज रात्रि में अपनी नियमित पदयात्रा पर नहीं निकल रहे थे, जिससे बड़ी संख्या में भक्त रात-रात भर इंतजार करते दिखाई दे रहे थे। इस नई घोषणा के बाद अब भक्तों को रात में महाराज जी के दर्शन की प्रतीक्षा नहीं करनी होगी, जिससे उन्हें असुविधा से राहत मिलेगी।

बताते चलें कि कुछ दिन पहले भी प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा स्वास्थ्य कारणों के चलते अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई थी। पांच दिन बाद उन्होंने सुबह चार बजे यात्रा पुनः शुरू की थी, लेकिन अब दोबारा स्वास्थ्य में दिक्कत आने पर रात्रि यात्रा को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, महाराज जी को चलने में कठिनाई महसूस हो रही है। चिकित्सकीय सलाह के अनुसार उन्हें विश्राम की आवश्यकता है, इसी कारण यात्रा स्थगन का निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि प्रेमानंद महाराज प्रतिदिन रात दो बजे से पदयात्रा शुरू करते थे, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते थे। यह पदयात्रा आश्रम परिसर में स्थित केलि कुंज पर समाप्त होती थी।

आश्रम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रात्रि पदयात्रा के स्थगन का निर्णय महाराज जी के स्वास्थ्य हित में लिया गया है और सभी भक्तों से अपेक्षा है कि वे इस निर्णय को सहयोगात्मक दृष्टि से स्वीकार करें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com