Thursday , January 2 2025
उत्तर प्रदेश तबादले, यूपी प्रशासनिक फेरबदल, DM तबादले, सचिव प्रमोशन, 2016 बैच IAS, महाकुंभ प्रशासनिक बदलाव, Uttar Pradesh transfers, UP bureaucratic reshuffle, DM transfers, secretary promotions, 2016 batch IAS, MahaKumbh administrative changes, यूपी में प्रशासनिक बदलाव, IAS प्रमोशन यूपी, DM तबादले 2025, महाकुंभ के बाद फेरबदल, Administrative changes in UP, IAS promotion UP, DM transfers 2025, reshuffle after MahaKumbh, #यूपीतबादले, #प्रशासनिकफेरबदल, #IASप्रमोशन, #महाकुंभ2025, #UPTransfers, #BureaucraticReshuffle, #IASPromotions, #MahaKumbh2025,
दो से तीन चरणों में हो सकता है फेरबदल

उत्तर प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल की तैयारी, DM से लेकर सचिव स्तर तक होगा बदलाव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में जल्द ही बड़े फेरबदल की तैयारी हो रही है। सरकार प्रशासनिक तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए DM, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, नगर आयुक्त, CDO, और जॉइंट मजिस्ट्रेट समेत सभी स्तर के अधिकारियों के तबादलों पर विचार कर रही है।

दो से तीन चरणों में हो सकता है फेरबदल

सूत्रों के अनुसार, यह बड़ा फेरबदल दो से तीन चरणों में होगा। सरकार 2009 बैच के IAS अधिकारियों को सचिव स्तर पर प्रमोट करने की प्रक्रिया में है। इससे DM और निदेशक पद पर कार्यरत अधिकारियों का स्थानांतरण तय है।

2016 बैच के IAS अधिकारियों की बारी

2016 बैच के IAS अधिकारी अब DM बनने की लाइन में हैं। माना जा रहा है कि कुछ जिलों में नए जिलाधिकारी इन्हीं में से होंगे।

महाकुंभ के बाद बड़े बदलाव

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 की तैयारियों को देखते हुए कुछ बड़े प्रशासनिक बदलाव महाकुंभ के बाद किए जाएंगे। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कुंभ का आयोजन बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से संपन्न हो।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com