“उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में है। DM, अपर मुख्य सचिव, सचिव, नगर आयुक्त और जॉइंट मजिस्ट्रेट समेत सभी स्तरों पर अधिकारियों के तबादले संभव। महाकुंभ के बाद होंगे कुछ बड़े बदलाव”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में जल्द ही बड़े फेरबदल की तैयारी हो रही है। सरकार प्रशासनिक तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए DM, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, नगर आयुक्त, CDO, और जॉइंट मजिस्ट्रेट समेत सभी स्तर के अधिकारियों के तबादलों पर विचार कर रही है।
दो से तीन चरणों में हो सकता है फेरबदल
सूत्रों के अनुसार, यह बड़ा फेरबदल दो से तीन चरणों में होगा। सरकार 2009 बैच के IAS अधिकारियों को सचिव स्तर पर प्रमोट करने की प्रक्रिया में है। इससे DM और निदेशक पद पर कार्यरत अधिकारियों का स्थानांतरण तय है।
2016 बैच के IAS अधिकारियों की बारी
2016 बैच के IAS अधिकारी अब DM बनने की लाइन में हैं। माना जा रहा है कि कुछ जिलों में नए जिलाधिकारी इन्हीं में से होंगे।
महाकुंभ के बाद बड़े बदलाव
प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 की तैयारियों को देखते हुए कुछ बड़े प्रशासनिक बदलाव महाकुंभ के बाद किए जाएंगे। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कुंभ का आयोजन बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से संपन्न हो।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।
विशेष संवाददाता – मनोज शुक्ल