Friday , December 13 2024
"डी गुकेश शतरंज चैंपियन, पीएम मोदी की बधाई, डी गुकेश ट्रॉफी के साथ, शतरंज की प्रतियोगिता, भारतीय शतरंज चैंपियन, पीएम मोदी और डी गुकेश, शतरंज की ट्रॉफी, फिडे विश्व चैंपियनशिप, डी गुकेश का विजयी पल, शतरंज में भारत की सफलता" "डी गुकेश, पीएम मोदी बधाई, 2024 फिडे विश्व चैंपियनशिप, शतरंज के चैंपियन, डी गुकेश की जीत, पीएम मोदी की बधाई, शतरंज में भारत की सफलता, भारतीय शतरंज चैंपियन, शतरंज का इतिहास, फिडे चेस चैंपियन, chess world champion, PM Modi congratulates, world chess championship 2024, India chess champion, Indian chess history, FIDE chess championship, motivational achievement"
पीएम मोदी की बधाई

“प्रधानमंत्री मोदी ने डी गुकेश को वर्ल्ड चेस चैम्पियन बनने पर दी बधाई

नई दिल्ली। गुकेश ने 2024 फिडे विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर भारतीय शतरंज की दुनिया में एक नई ऊँचाई को छुआ। इस ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुकेश को सोशल मीडिया पर बधाई दी। पीएम मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “डी गुकेश की जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज किया है, बल्कि लाखों युवा दिमागों को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है।”

प्रधानमंत्री ने गुकेश की सफलता को देश के लिए गर्व का पल बताते हुए भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। पीएम मोदी ने कहा कि गुकेश की यह उपलब्धि शतरंज में भारत के शानदार प्रदर्शन की नई दिशा दर्शाती है और उनकी मेहनत और समर्पण ने इसे संभव बनाया है।

गुकेश के लिए यह जीत एक शानदार उपलब्धि है, जिसने न केवल व्यक्तिगत सफलता प्राप्त की, बल्कि भारतीय शतरंज को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता दिलाई। इस जीत से भारत में शतरंज के प्रति उत्साह और अधिक बढ़ेगा, और आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी कि कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com