Thursday , February 20 2025
पीएम मोदी हनुक्का संदेश, भारत-इजरायल दोस्ती, बेंजामिन नेतन्याहू बधाई, हनुक्का पर्व इजरायल, मोदी नेतन्याहू संबंध, भारत-इजरायल कूटनीतिक संबंध,PM Modi Hanukkah message, India-Israel friendship, Benjamin Netanyahu greetings, Hanukkah festival Israel, Modi Netanyahu relations, India-Israel diplomatic ties, PM Modi Hanukkah message, India-Israel friendship, Benjamin Netanyahu greetings, Hanukkah festival Israel, Modi Netanyahu relations, India-Israel diplomatic ties, पीएम मोदी हनुक्का संदेश, इजरायल पीएम नेतन्याहू को बधाई, भारत-इजरायल साझेदारी, हनुक्का पर्व, PM Modi Hanukkah greetings, Israeli PM Netanyahu wishes, India-Israel partnership, Hanukkah festival,#पीएममोदी, #हनुक्का, #इजरायल, #बेंजामिननेतन्याहू, #भारतइजरायलदोस्ती, #भारतइजरायलसंबंध, #PMModi, #Hanukkah, #Israel, #BenjaminNetanyahu, #IndiaIsraelFriendship, #IndiaIsraelRelations,
प्रधानमंत्री ने हनुक्का की शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतन्याहू को हनुक्का पर्व की शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली/तेल अवीव:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुक्का पर्व के अवसर पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस यहूदी पर्व को शांति, समृद्धि और खुशी का प्रतीक बताते हुए दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और मजबूत संबंधों की सराहना की।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “हनुक्का की शुभकामनाएं, बेंजामिन नेतन्याहू। यह पर्व आपके जीवन में शांति और समृद्धि लाए। भारत और इजरायल के संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी इस बधाई संदेश का गर्मजोशी से जवाब दिया और भारत के साथ गहरे दोस्ती संबंधों की सराहना की। दोनों नेताओं के बीच यह संवाद इस बात का प्रतीक है कि भारत और इजरायल के कूटनीतिक और सांस्कृतिक संबंध और अधिक मजबूत हो रहे हैं।

हनुक्का, जो यहूदी धर्म का एक प्रमुख पर्व है, स्वतंत्रता, प्रकाश और पुनर्निर्माण का प्रतीक है। यह पर्व दुनिया भर में यहूदी समुदाय द्वारा आठ दिनों तक मनाया जाता है।

भारत और इजरायल के बीच न केवल राजनीतिक बल्कि रक्षा, कृषि, और तकनीकी क्षेत्रों में भी घनिष्ठ साझेदारी है। पीएम मोदी और नेतन्याहू के बीच इस तरह का संवाद दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com