Friday , January 10 2025
प्रिथ्वीराज चव्हाण, दिल्ली विधानसभा चुनाव, केजरीवाल, कांग्रेस, AAP, INDIA गठबंधन, शिवसेना, भाजपा, दिल्ली चुनाव 2025, बयान वापसी, विधानसभा चुनाव, Prithviraj Chavan, Delhi Assembly Elections, Kejriwal, Congress, AAP, INDIA alliance, Shiv Sena, BJP, Delhi 2025 Elections, Statement Retraction, Assembly Elections, दिल्ली चुनाव, कांग्रेस नेता, केजरीवाल की जीत, चुनावी बयान, भारतीय राजनीति, विधानसभा चुनाव 2025,Delhi Elections, Congress Leader, Kejriwal Win, Election Statement, Indian Politics, Assembly Elections 2025, #PrithvirajChavan, #DelhiElections, #Congress,#AAP, #INDIABlock, #Kejriwal, #ShivSena,#BJP, #Election2025, #DelhiAssembly, #PoliticalNews,
कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री प्रिथ्वीराज चव्हाण

प्रिथ्वीराज चव्हाण ने कहा केजरीवाल दिल्ली में जीतेंगे; बाद में बयान से पलटे

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री प्रिथ्वीराज चव्हाण ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के संबंध में अपनी एक टिप्पणी को वापस ले लिया। एक वायरल वीडियो क्लिप में उन्होंने कहा था, “केजरीवाल जीतेंगे।” हालांकि, बाद में चव्हाण ने स्पष्ट किया कि उनका बयान संदर्भ से बाहर लिया गया था।

चव्हाण ने द हिंदू से बातचीत करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि कांग्रेस अच्छा करेगी। मेरा बयान संदर्भ से बाहर लिया गया था। मुझे दिल्ली की स्थिति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर INDIA गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ता, तो गठबंधन की जीत निश्चित होती, लेकिन अब चुनाव एक खुले मुकाबले में बदल गया है। कांग्रेस पार्टी ने पिछले कुछ समय में शानदार गति पकड़ी है और उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस विजय प्राप्त करेगी।

इस बयान के बाद शिवसेना(UBT) ने कहा कि वह AAP और कांग्रेस दोनों को अपना दोस्त मानती है और चाहती थी कि दोनों पार्टी मिलकर दिल्ली चुनाव लड़े। कांग्रेस के अंदर के कुछ सूत्रों ने भी कहा कि कुछ नेताओं की व्यक्तिगत आकांक्षाओं को भुलाकर गठबंधन के larger फायदे को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी।

चव्हाण के बयान ने INDIA गठबंधन के अन्य साझेदारों की भावनाओं को उजागर किया है, जो अब अरविंद केजरीवाल के पक्ष में एकजुट हो गए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, AAP और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com