Thursday , February 20 2025
प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण, कांग्रेस सांसद बयान, खोखले वादे, अदाणी मामला, भ्रष्टाचार बहस, मोदी सरकार आलोचना, Priyanka Gandhi on Modi, Adani controversy, Congress on BJP, hollow promises by PM, corruption debate, Modi government criticism, Priyanka Gandhi statement, Indian politics updates,प्रियंका गांधी का बयान, मोदी पर प्रियंका गांधी का हमला, अदाणी विवाद, मोदी सरकार पर कांग्रेस का तंज, Priyanka Gandhi slams Modi, Adani issue debate, Congress attacks BJP, Indian politics debate, Corruption debate by Congress, Modi speech criticism by Priyanka Gandhi,
प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रियंका गांधी: “पीएम के भाषण में ठोस विचारों की कमी, खोखले वादों की भरमार”

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया भाषण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके भाषण में कुछ भी नया और रचनात्मक नहीं था। उन्होंने इसे “11 खोखले वादों” का पुलिंदा करार दिया। प्रियंका गांधी ने कहा, “प्रधानमंत्री का भाषण बिल्कुल उबाऊ था। मुझे उम्मीद थी कि वह कुछ नया कहेंगे, लेकिन उनके पास कोई ठोस विचार नहीं थे।”

प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा, “अगर मोदीजी भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता का दावा करते हैं, तो उन्हें कम से कम अदाणी मामले पर बहस करानी चाहिए।”

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्ष लगातार अदाणी समूह से जुड़े विवादों को लेकर सरकार को घेर रहा है। कांग्रेस पहले से ही अदाणी मामले में संसद में बहस की मांग कर रही है, जिसे सरकार ने खारिज कर दिया।

प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि “देश को ठोस और रचनात्मक नेतृत्व की जरूरत है, लेकिन सरकार खोखले वादों और जुमलों के सहारे देश को गुमराह कर रही है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संविधान से जुड़े एक कार्यक्रम में भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने भारत के विकास, सुधार और भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात की थी। हालांकि, प्रियंका गांधी ने इसे दिखावा करार दिया और सरकार की मंशा पर सवाल उठाए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com