नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम एसिड ब्रिक्री पर रोक लगाने के लिए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली के उपराज्पाल नजीब जंग से अपील की है।
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को कहा, छह लोगो की टीम का गठन किया था। इन लोगो की अलग-अलग टीमों ने पिछले दो दिनों में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की दुकानों से एसिड खरीदा। बड़े शर्म की बात है कि देश की राजधानी में खुलेआम एसिड बिक रहा है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली महिला आयोग की टीम ने दिल्ली के अलग-अलग कोनों से जाकर एसिड खरीदा। हर दूसरी दुकान पर आसानी से एसिड मिल गया। खारी बावली मार्केट की एक दुकान ने तो थोक में एसिड खरीदने पर सस्ते में एसिड दे दिया।
इतना ही नहीं, इस दुकान ने एसिड की पूरी पेटी भी बिना किसी वेरिफिकेशन बेच दी। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों की31दुकानों में से 24 पर एसिड आसानी से मिल गया। एसिड भोगल, मंडावली, नागलोई, सीलमपुर, नजफगढ़ जैसे इलाको से ख़रीदा गया।
स्वाति ने कहा कि यह बड़ी डराने वाली स्थिति है कि एसिड की बिक्री पर बैन होने के बादभी यह खुलेआम बिक रहा है और आए दिन लड़कियों व महिलाओं पर एसिड से हमले हो रहे हैं। जिस महिला पर तेजाब फैंका जाता है वही उसका दर्द समझ सकती है।
दिल्ली पुलिस व दिल्ली के डीएम (डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) एलजी के अधीन हैं इसलिए दिल्ली महिला आयोग एलजी से अपील करता है कि रिटेल में एसिड की बिक्री पर रोक लगवाएं और एसिड बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इस संबंध में गुरुवार को सभी डीएम की बैठक भी बुलाई गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal