Saturday , January 4 2025

सीएम अखिलेश की रथयात्रा से लगा जाम, लोग बेहाल, पुलिस के छूटे पसीने

ami-trafficलखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी विकास रथयात्रा से राजधानी लखनऊ में चारो ओर जाम लग गया।

जाम से नौकरी पेशा वाले लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वहीं कुछ लोग पैदल, कुछ मोटरसाइकिल जाम से बचकर गलियों से होते हुये अपने स्थान तक पहुंचे।

मुख्यमंत्री अखिलेश ने समाजवादी विकास रथयात्रा की शुरूआत की तो शहर में जगह जगह जाम लग गया। इससे कार्यदिवस के दिन अपने कार्यो पर निकले लोगों को परेशान होना पड़ा। जबकि सुबह दस बजे से दोपहर तक शहर के प्रमुख हुसडिया चौराहा, पालिटेक्निक चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, गांधी सेतु, रिपब्लिक चौराहा, लालबत्ती चौराहा, जागरण चौराहा, महानगर चौराहा, गोमती नगर चौराहा, 1090 चौराहा, वीवीआईपी चौराहा, मटियारी चौराहा, तेलीबाग चौराहा, पीजीआई चौराहा सहित सरोजनीनगर से बंथरा मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग, जापलिंग मार्ग, शहीद पथ पर जाम की जद में हजारों वाहन फंसे रहे। वहीं यातायात पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस ने शहर के कुछ हिस्सों रायल होटल चौराहा, राणा प्रताप चौराहा, हुसैनगंज चौराहा, हजरतगंज चौराहा, बाराबिरवा चौराहा, कैसरबाग चौराहा, बालिन्गटन चौराहा को जाम के जद से बाहर निकाल लिया था।

गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी के युवा नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आहवाहन पर लाखों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं का लखनऊ में पहुंचना हुआ। लखनऊ में डेरा डाले सपा नेताओं ने गुरूवार को मुख्यमंत्री के विकास रथ के आगे पीछे चलना शुरू किया तो यातायात पुलिस ने पहले से निर्धारित स्थानों पर लोगों को रोक दिया। तभी विकास रथ खराब हुआ और इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला निकलने के बाद लोगों को छोड़ा गया तो जाम की स्थिती और भयानक हो गयी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com