“यूपी में आईपीएस अफसरों के प्रमोशन की घोषणा: 57 अफसरों को प्रमोशन, 27 के नाम अटके। दीपेश जुनेजा डीजी बनेंगे, लक्ष्मी सिंह एडीजी रैंक पर प्रमोट। विस्तृत खबर पढ़ें।”
सत्ता के गालियारों से -मनोज शुक्ल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में नए साल से पहले आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। 2000, 2007, 2011, 2012 और 2021 बैच के 84 आईपीएस अफसरों में से 57 का प्रमोशन तय हो गया है, जबकि 27 अफसरों का प्रमोशन अटक गया है। इनमें 75 एनकाउंटर करने वाले अजय पाल शर्मा और तीन अन्य अफसर शामिल हैं, जिनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।
डीजी बनने की रेस में दीपेश जुनेजा सबसे आगे
गुरुवार को लोकभवन में हुई डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक में डीजी रैंक के प्रमोशन के लिए 29 नामों पर चर्चा की गई। 1992 बैच के जसवीर सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के चलते उनका नाम विचार से बाहर रखा गया।
प्रदेश में डीजी रैंक की 14 पोस्ट हैं, जिनमें से एक भी फिलहाल खाली नहीं है। डीजी CBCID एसएन साबत के 31 दिसंबर को रिटायर होने के बाद दीपेश जुनेजा को इस पद पर प्रमोशन दिया जाएगा।
एडीजी बनने वालों में लक्ष्मी सिंह और नीलाब्जा चौधरी शामिल
प्रमोशन के लिए योग्य पाए गए 2000 बैच के तीन आईपीएस अफसरों को एडीजी रैंक दिया जाएगा। इनमें गौतमबुद्धनगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय और यूपी एटीएस के चीफ नीलाब्जा चौधरी शामिल हैं।
2007 बैच के 12 अफसर बनेंगे आईजी
2007 बैच के 12 आईपीएस अफसरों को आईजी के पद पर प्रमोट किया जाएगा। इनमें से तीन अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, जिन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन मिलेगा। इनमें नितिन तिवारी, दीपिका तिवारी और प्रतिभा अंबेडकर शामिल हैं। राज्य में तैनात अन्य नौ अफसरों में अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, रवि शंकर छवि, विनोद कुमार, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, राकेश प्रताप सिंह, योगेश कुमार सिंह और गीता सिंह का नाम शामिल है।
डीआईजी बनने से अजय पाल शर्मा का प्रमोशन अटका
2011 बैच के 27 अफसरों को एसएसपी से डीआईजी प्रमोट किया जाएगा। हालांकि, प्रयागराज के प्रभारी एडीसीपी अजय पाल शर्मा और 2010 बैच के शगुन गौतम का प्रमोशन रोक दिया गया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।
2012 बैच को सेलेक्शन ग्रेड, 2021 बैच को सीनियर टाइम स्केल
2012 बैच के 15 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड मिलेगा। वहीं, 2021 बैच के 20 अफसरों को सीनियर टाइम स्केल देकर एएसपी से एसपी रैंक पर प्रमोट किया जाएगा।
डीपीसी बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
डीपीसी की बैठक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें डीजीपी प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज शामिल थे।
राज्यपाल की मंजूरी के बाद प्रमोशन सूची जारी कर दी जाएगी। इन प्रमोशनों से यूपी पुलिस में प्रशासनिक क्षमता और नेतृत्व को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।