Friday , December 27 2024
यूपी आईपीएस प्रमोशन, डीजी प्रमोशन 2024, लक्ष्मी सिंह आईपीएस, डीआईजी प्रमोशन लिस्ट, उत्तर प्रदेश पुलिस अपडेट, English: UP IPS Promotion, DG Promotion 2024, IPS Lakshmi Singh, DIG Promotion List, Uttar Pradesh Police Updates, यूपी पुलिस प्रमोशन 2024, आईपीएस दीपेश जुनेजा, प्रमोशन की सूची, आईपीएस लक्ष्मी सिंह प्रमोशन, डीआईजी और एडीजी प्रमोशन, English: UP Police Promotion 2024, IPS Dipesh Juneja, Promotion List, IPS Lakshmi Singh Promotion, DIG and ADG Promotion, #UPPolice, #IPSPromotion, #LakshmiSinghIPS, #DGPromotion, #PoliceNews, #UttarPradeshUpdates,
उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय

यूपी के 57 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन तय, 27 अफसरों की सूची अटकी, 4 पर विभागीय जांच जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में नए साल से पहले आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। 2000, 2007, 2011, 2012 और 2021 बैच के 84 आईपीएस अफसरों में से 57 का प्रमोशन तय हो गया है, जबकि 27 अफसरों का प्रमोशन अटक गया है। इनमें 75 एनकाउंटर करने वाले अजय पाल शर्मा और तीन अन्य अफसर शामिल हैं, जिनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।

गुरुवार को लोकभवन में हुई डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक में डीजी रैंक के प्रमोशन के लिए 29 नामों पर चर्चा की गई। 1992 बैच के जसवीर सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के चलते उनका नाम विचार से बाहर रखा गया।

प्रदेश में डीजी रैंक की 14 पोस्ट हैं, जिनमें से एक भी फिलहाल खाली नहीं है। डीजी CBCID एसएन साबत के 31 दिसंबर को रिटायर होने के बाद दीपेश जुनेजा को इस पद पर प्रमोशन दिया जाएगा।

प्रमोशन के लिए योग्य पाए गए 2000 बैच के तीन आईपीएस अफसरों को एडीजी रैंक दिया जाएगा। इनमें गौतमबुद्धनगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार द्वितीय और यूपी एटीएस के चीफ नीलाब्जा चौधरी शामिल हैं।

2007 बैच के 12 आईपीएस अफसरों को आईजी के पद पर प्रमोट किया जाएगा। इनमें से तीन अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, जिन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन मिलेगा। इनमें नितिन तिवारी, दीपिका तिवारी और प्रतिभा अंबेडकर शामिल हैं। राज्य में तैनात अन्य नौ अफसरों में अमित पाठक, जोगेंद्र कुमार, रवि शंकर छवि, विनोद कुमार, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, राकेश प्रताप सिंह, योगेश कुमार सिंह और गीता सिंह का नाम शामिल है।

2011 बैच के 27 अफसरों को एसएसपी से डीआईजी प्रमोट किया जाएगा। हालांकि, प्रयागराज के प्रभारी एडीसीपी अजय पाल शर्मा और 2010 बैच के शगुन गौतम का प्रमोशन रोक दिया गया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।

2012 बैच के 15 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड मिलेगा। वहीं, 2021 बैच के 20 अफसरों को सीनियर टाइम स्केल देकर एएसपी से एसपी रैंक पर प्रमोट किया जाएगा।

डीपीसी की बैठक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें डीजीपी प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज शामिल थे।

राज्यपाल की मंजूरी के बाद प्रमोशन सूची जारी कर दी जाएगी। इन प्रमोशनों से यूपी पुलिस में प्रशासनिक क्षमता और नेतृत्व को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com