Saturday , January 4 2025
प्रॉपर्टी डीलर मुर्सलीन की हत्या

सिर पर गोली मार के प्रॉपर्टी डीलर मुर्सलीन की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

यूपी के मुजफ्फरनगर में प्रॉपर्टी डीलर मुर्सलीन (50) की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें परिजनों का आरोप है कि उसे प्रॉपर्टी विवाद के चलते घर से बुलाकर हत्या की गई। घटना सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव डाहर में हुई, जहां उसका शव रजबहे की पटरी पर लहूलुहान हालत में पाया गया।

पुलिस ने गांव के ही मुजम्मिल, उसके भाई आशु और हारुन उर्फ मुखिया के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है।

बृहस्पतिवार को कुछ किसान जब चारा लेने खेत में जा रहे थे, तब उन्हें रजबहे की पटरी के किनारे शव मिला। सिर में गोली के निशान के साथ मिले शव की पहचान मुर्सलीन के रूप में की गई। उनके बेटे तासीन ने बताया कि पिता का गांव के ही मुजम्मिल और आशु से 40 लाख रुपये की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था।

पुलिस के अनुसार, मुर्सलीन की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और फिर शव को डाहर गांव में फेंका गया। एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुर्सलीन बुढ़ाना का हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ लूट समेत छह मुकदमे दर्ज हैं।

जांच में जुटी पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की विभिन्न बिंदुओं पर जांच जारी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com