“प्रयागराज में UPPSC के सामने 20 हजार छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। छात्र कैंडल और मोबाइल टॉर्च जलाकर सरकार और आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। डिप्टी सीएम और अखिलेश यादव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।”
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के कार्यालय के सामने 20 हजार छात्रों का विरोध प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी है। छात्रों ने कैंडल और मोबाइल टॉर्च जलाकर सरकार और आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस, PAC और RAF की तैनाती की गई है, और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वज्र वाहन भी मौके पर भेजे गए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने पहले दिन थाली बजाकर विरोध जताया, फिर आयोग के मेन गेट पर कालिख से ‘लूट सेवा आयोग’ लिख दिया। उन्होंने आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की शव यात्रा भी निकाली। पुलिस द्वारा इन घटनाओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, हालांकि पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को प्रदर्शन में शामिल होते समय हिरासत में ले लिया गया।
READ IT ALSO : चोरी की गाड़ी में मंत्री का टाइगर सफारी! क्या यह यूपी सरकार का “वाइल्ड कार्ड” है?
वहीं, छात्रों के इस विरोध पर सियासत भी गरमा गई है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने छात्रों के समर्थन में बयान दिया है, जिसमें उन्होंने अधिकारियों से छात्रों की मांगों को संवेदनशीलता से सुनने और जल्द समाधान निकालने की अपील की। वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छात्रों के समर्थन में कहा कि यह “योगी बनाम प्रतियोगी छात्र” का माहौल बन चुका है, और भाजपा के पतन के साथ ही छात्रों का उत्थान होगा।
सोमवार रात आयोग और प्रशासन के बीच बैठक बेनतीजा रही। आयोग ने रात 10:18 बजे एक बयान जारी किया और छात्रों को आश्वस्त किया कि उनकी परीक्षा दो पालियों में होगी और सरकार जल्द समाधान निकालेगी।
प्रयागराज में छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन के हर अपडेट लिए के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता पर
मनोज शुक्ल – रिपोर्ट