“मथुरा में इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में हुआ बड़ा ब्लास्ट। 40 दिन बाद चालू होने के बाद ब्लास्ट के दौरान प्रोडक्शन मैनेजर समेत 10 लोग घायल। ब्लास्ट के कारणों की जांच जारी है। “
मथुरा। मथुरा में स्थित इंडियन ऑयल रिफाइनरी के ABU प्लांट में मंगलवार देर शाम को एक बड़ा ब्लास्ट हुआ, जिसकी आवाज करीब 1 किमी दूर तक सुनाई दी। हादसा रिफाइनरी के 40 दिन के शटडाउन के बाद उस वक्त हुआ जब प्लांट को दोबारा चालू किया गया था। पहले से लीकेज की संभावना जताई जा रही है, जिससे फ़र्नेस फटने से ब्लास्ट हुआ और आग लग गई।
मथुरा रिफाइनरी में बड़ा ब्लास्ट, 10 घायल, 1 किमी दूर तक सुनाई दी आवाज
ब्लास्ट में प्रोडक्शन मैनेजर राजीव समेत 10 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल अवस्था में इन लोगों का इलाज ICU में चल रहा है, हालांकि किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और इस ब्लास्ट के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। रिफाइनरी प्रबंधन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
READ IT ALSO : यूपी के सबसे बड़े खनन घोटाले में बड़ा खुलासा, जानिए सरकार ने क्यों रोकी सीबीआई की कार्रवाई!
मथुरा रिफाइनरी के ABU प्लांट में हुए ब्लास्ट ने मंगलवार शाम को मथुरा को हिलाकर रख दिया। यह ब्लास्ट शटडाउन के बाद रिफाइनरी को चालू करते वक्त हुआ। जानकारी के अनुसार, प्लांट में कोई लीकेज हो सकता था, जिसके कारण फ़र्नेस फटी और ब्लास्ट हो गया। 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें प्रोडक्शन मैनेजर राजीव भी शामिल हैं। आग की लपटें कुछ समय तक फैलती रही, जिसके बाद अस्पताल में घायलों का इलाज शुरू हुआ। फिलहाल मामले की जांच जारी है और रिफाइनरी प्रबंधन ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।
घायलों के परिजन अस्पताल में पहुंचे हैं, और मीडिया से इस घटना के बारे में कोई बयान नहीं दिया जा रहा है। अस्पताल के बाहर घायलों के परिवारवाले उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं और घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें…
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल