Thursday , November 14 2024
Mathura Refinery Blast Mathura Explosion IOCL Blast Mathura Fire Accident IOCL Refinery Blast Blast in Mathura Plant Mathura Industrial Accident ALT Keywords Mathura Refinery Explosion Indian Oil Plant Fire Mathura Fire Accident Victims Refinery Blast Mathura News मथुरा रिफाइनरी ब्लास्ट, मथुरा हादसा, इंडियन ऑयल रिफाइनरी, मथुरा प्लांट हादसा, रिफाइनरी ब्लास्ट के कारण, Blast in Mathura Refinery, Indian Oil Plant Explosion, Mathura Refinery Fire Accident, मथुरा रिफाइनरी ब्लास्ट दृश्य, इंडियन ऑयल रिफाइनरी ब्लास्ट, रिफाइनरी आग, मथुरा हादसा घटनास्थल, आग में झुलसे कर्मचारी,
मथुरा रिफाइनरी ब्लास्ट दृश्य

मथुरा रिफाइनरी हादसा: आग में जलने वाले 10 कर्मचारी, प्लांट बंद होने के बाद कैसे हुआ ब्लास्ट?

मथुरा। मथुरा में स्थित इंडियन ऑयल रिफाइनरी के ABU प्लांट में मंगलवार देर शाम को एक बड़ा ब्लास्ट हुआ, जिसकी आवाज करीब 1 किमी दूर तक सुनाई दी। हादसा रिफाइनरी के 40 दिन के शटडाउन के बाद उस वक्त हुआ जब प्लांट को दोबारा चालू किया गया था। पहले से लीकेज की संभावना जताई जा रही है, जिससे फ़र्नेस फटने से ब्लास्ट हुआ और आग लग गई।

ब्लास्ट में प्रोडक्शन मैनेजर राजीव समेत 10 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल अवस्था में इन लोगों का इलाज ICU में चल रहा है, हालांकि किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और इस ब्लास्ट के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। रिफाइनरी प्रबंधन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

मथुरा रिफाइनरी के ABU प्लांट में हुए ब्लास्ट ने मंगलवार शाम को मथुरा को हिलाकर रख दिया। यह ब्लास्ट शटडाउन के बाद रिफाइनरी को चालू करते वक्त हुआ। जानकारी के अनुसार, प्लांट में कोई लीकेज हो सकता था, जिसके कारण फ़र्नेस फटी और ब्लास्ट हो गया। 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें प्रोडक्शन मैनेजर राजीव भी शामिल हैं। आग की लपटें कुछ समय तक फैलती रही, जिसके बाद अस्पताल में घायलों का इलाज शुरू हुआ। फिलहाल मामले की जांच जारी है और रिफाइनरी प्रबंधन ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।

घायलों के परिजन अस्पताल में पहुंचे हैं, और मीडिया से इस घटना के बारे में कोई बयान नहीं दिया जा रहा है। अस्पताल के बाहर घायलों के परिवारवाले उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं और घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com