Thursday , December 5 2024
बांदा मस्जिद विवाद बांबेश्वर पर्वत मस्जिद VHP अल्टीमेटम कारसेवा बांदा हिंदू संगठनों का प्रदर्शन बांदा मस्जिद हटाने की मांग मस्जिद विवाद यूपी Alt Keywords: Banda masjid controversy Babeshwar parvat masjid VHP ultimatum Banda Karseva Banda controversy Hindu organizations protest Banda Banda masjid removal demand Masjid dispute UP
बांदा मस्जिद हटाने की मांग

बांदा में मस्जिद को लेकर बवाल, VHP ने दिया अल्टीमेटम – “30 दिन में मस्जिद नहीं हटाई तो शुरू करेंगे कारसेवा”

बांदा। बांबेश्वर पर्वत पर स्थित एक धार्मिक स्थल को लेकर हिंदू संगठनों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। यहां स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर के पास बनाए गए मस्जिद को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पदाधिकारियों ने 30 दिन का अल्टीमेटम दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि मस्जिद नहीं हटाई जाती, तो वे “कारसेवा” शुरू करेंगे।

संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बे ने आरोप लगाया कि यह मस्जिद अवैध तरीके से बनाई गई है और कोरोना काल के दौरान यहां पर मजार का निर्माण हुआ था, जिसे बाद में मस्जिद में बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि यह पर्वत ऐतिहासिक महत्व का है और यहां प्रभु श्रीराम द्वारा भगवान शिव को जलाभिषेक किए जाने का धार्मिक महत्व है।

इस विवाद के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके में पुलिस तैनात कर दी है। बांदा के डीएम ने मामले की जांच का आदेश दिया है और कहा है कि यदि यह मस्जिद अवैध पाई जाती है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मामला बढ़ने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक मांग पत्र भेजा है, जिसमें 30 दिन के भीतर मस्जिद हटाने की मांग की गई है। VHP के जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर मस्जिद नहीं हटाई जाती, तो हिंदू समाज “कारसेवा” के लिए तैयार रहेगा।

प्रशासन का कहना है कि इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इस विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है और इसे लेकर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के बीच सतर्कता बढ़ गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com