Thursday , November 14 2024
झांसी डांस वीडियो, SDM गाड़ी पर डांस, सोशल मीडिया वायरल, सरकारी गाड़ी का गलत उपयोग, झांसी प्रशासन कार्रवाई, बीडा ओएसडी, सरकारी गाड़ी विवाद, झांसी में डांस घटना, Jhansi dance video, SDM car dance, social media viral, misuse of government car, Jhansi administration action, BIDA OSD, government car controversy, Jhansi dance incident, झांसी एसडीएम गाड़ी, बोनट पर डांस, सरकारी गाड़ी विवाद, झांसी प्रशासन, गाड़ी पर नाचते लोग, एसडीएम गाड़ी में डांस, सोशल मीडिया वायरल वीडियो, Jhansi SDM car, dancing on car bonnet, government car controversy, Jhansi administration, people dancing on car, dance on SDM car, social media viral video,
SDM गाड़ी पर डांस

झांसी में SDM लिखी गाड़ी पर नाची लड़की, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

झांसी। झांसी में प्रशासन को एक बेहद दिलचस्प घटना का सामना करना पड़ा, जब एक एसडीएम लिखी गाड़ी पर युवक-युवती ने डांस किया और पूरी सड़क पर नाचने का सिलसिला शुरू हो गया। गाड़ी का सायरन बज रहा था, और लाल-नीली बत्तियां जल रही थीं, मानो यह सरकारी गाड़ी न होकर किसी पार्टी का आकर्षण हो। शायद सरकारी कर्मचारी ही भूल गए कि ये गाड़ी आम जनता के सेवा के लिए है, न कि फिल्मी सेट की सजावट!

यह घटना मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और प्रशासन ने प्रतिक्रिया दी, लेकिन देर से। प्रशासन ने ड्राइवर और ओएसडी को नोटिस जारी कर दिया, जबकि कुछ लोग यह सोचने लगे कि क्या ये गाड़ी अब सिर्फ डांस फ्लोर बन चुकी है? क्या यही असली प्रशासनिक कार्य है, या फिर सरकारी गाड़ियों का गलत इस्तेमाल बढ़ते जा रहे हैं?

क्या सरकारी गाड़ियों का ऐसा ही इस्तेमाल होगा?

गाड़ी बीडा के ओएसडी के साथ जुड़ी थी, और घटना शाहजहांपुर के तालौड़ गांव की बताई जा रही है। एक बर्थडे पार्टी में यह सब हुआ, जहां बार-बाला भी डांस के लिए बुलाए गए थे। अब सोचिए, अगर एक सरकारी गाड़ी पर डांस हो सकता है, तो सरकारी कार्यों में क्या काम हो रहा होगा?

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखकर यह सवाल उठना लाजमी है: “क्या इस तरह की सरकारी गाड़ियों का प्रयोग आमतौर पर होता है?” और क्या प्रशासन इस तरह की लापरवाही पर गंभीर कार्रवाई करेगा, या इसे भी मजाकिया अंदाज में लेगा, जैसे सोशल मीडिया पर सब हंसी-ठहाकों में डूब चुके हैं?

जवाब तो वक्त ही देगा, लेकिन फिलहाल प्रशासन ने एक्शन लेने की बजाय सोशल मीडिया का ही सहारा लिया है। अब देखते हैं कि इस मामले पर आगे क्या होता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com