“झांसी में एसडीएम लिखी गाड़ी पर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ। प्रशासन ने एक्शन तो लिया, लेकिन सवाल उठ रहे हैं। क्या सरकारी गाड़ियों का ऐसा ही इस्तेमाल होगा?
झांसी। झांसी में प्रशासन को एक बेहद दिलचस्प घटना का सामना करना पड़ा, जब एक एसडीएम लिखी गाड़ी पर युवक-युवती ने डांस किया और पूरी सड़क पर नाचने का सिलसिला शुरू हो गया। गाड़ी का सायरन बज रहा था, और लाल-नीली बत्तियां जल रही थीं, मानो यह सरकारी गाड़ी न होकर किसी पार्टी का आकर्षण हो। शायद सरकारी कर्मचारी ही भूल गए कि ये गाड़ी आम जनता के सेवा के लिए है, न कि फिल्मी सेट की सजावट!
READ IT ALSO : नोएडा में “स्वदेशी” कृषि का नया प्रयोग !: 3 BHK फ्लैट में गांजे की बंपर फसल, यूपी पुलिस “चकित
यह घटना मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और प्रशासन ने प्रतिक्रिया दी, लेकिन देर से। प्रशासन ने ड्राइवर और ओएसडी को नोटिस जारी कर दिया, जबकि कुछ लोग यह सोचने लगे कि क्या ये गाड़ी अब सिर्फ डांस फ्लोर बन चुकी है? क्या यही असली प्रशासनिक कार्य है, या फिर सरकारी गाड़ियों का गलत इस्तेमाल बढ़ते जा रहे हैं?
गाड़ी बीडा के ओएसडी के साथ जुड़ी थी, और घटना शाहजहांपुर के तालौड़ गांव की बताई जा रही है। एक बर्थडे पार्टी में यह सब हुआ, जहां बार-बाला भी डांस के लिए बुलाए गए थे। अब सोचिए, अगर एक सरकारी गाड़ी पर डांस हो सकता है, तो सरकारी कार्यों में क्या काम हो रहा होगा?
झांसी में SDM लिखी गाड़ी पर डांस, प्रशासन ने देर से लिया एक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखकर यह सवाल उठना लाजमी है: “क्या इस तरह की सरकारी गाड़ियों का प्रयोग आमतौर पर होता है?” और क्या प्रशासन इस तरह की लापरवाही पर गंभीर कार्रवाई करेगा, या इसे भी मजाकिया अंदाज में लेगा, जैसे सोशल मीडिया पर सब हंसी-ठहाकों में डूब चुके हैं?
जवाब तो वक्त ही देगा, लेकिन फिलहाल प्रशासन ने एक्शन लेने की बजाय सोशल मीडिया का ही सहारा लिया है। अब देखते हैं कि इस मामले पर आगे क्या होता है।
देश-दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें…
मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal