“नोएडा में एक युवक ने किराए पर लिए 3 BHK फ्लैट में गांजे की खेती कर यूपी के हरित अभियान को “नया मोड़” दिया। पुलिस को जब भनक लगी, तो 80 पौधे और 2 किलो गांजा बरामद कर फ्लैट में हरियाली का खेल बंद किया गया।”
नोएडा। नोएडा में एक युवक ने किराए के 3 BHK फ्लैट को उन्नत कृषि अनुसंधान केंद्र में तब्दील कर दिया, जहां गांजे की “हरित क्रांति” चल रही थी। विदेशी बीज से उगाई गई इस हाई-क्वालिटी फसल की खासियत थी कि इसे केवल हुक्काबार और क्लबों में ही “सप्लाई” किया जाता था। दिलचस्प बात यह है कि पुलिस को इसकी भनक तब लगी जब क्लब के एक साथी ने मुखबिरी की।
READ IT ALSO : चोरी की गाड़ी में मंत्री का टाइगर सफारी! क्या यह यूपी सरकार का “वाइल्ड कार्ड” है?
पुलिस छापेमारी के दौरान 80 गांजे के पौधे और 2 किलो प्रीमियम गांजा मिला। यूपी में आधुनिक तकनीक और स्मार्ट खेती की बारीकियों से लैस यह फ्लैट एक बॉटनी लैब का दृश्य पेश करता था, जिसे देखकर पुलिस टीम भी हैरान रह गई। सवाल उठता है कि यूपी पुलिस और राज्य सरकार की सतर्कता के बीच कैसे कोई इतनी आराम से यह खेती चला रहा था? क्या फ्लैटों में “हरित पट्टी” बनाने का यह मॉडल राज्य के लिए प्रेरणादायक बनेगा?
युवक ने इस खेती का “प्रेरणा स्रोत” एक वेब सीरीज को बताया। सरकारी अधिकारियों की सतर्कता पर यह वाकया एक व्यंगात्मक टिप्पणी है, जो साबित करता है कि सरकार के नाक के नीचे कैसे गैरकानूनी गतिविधियां फल-फूल रही
देश-दुनिया में अपराध और नई-नई तरकीबों की ऐसी ही चौंकाने वाली खबरों के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ…
रिपोर्ट: मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal