“उत्तर प्रदेश उपचुनाव में पोस्टर वार और तीखे बयानों का दौर जारी है। योगी आदित्यनाथ ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि खड़गे को निजाम के अत्याचारों की सच्चाई जनता के सामने रखनी चाहिए। वहीं, भाजपा और सपा के पोस्टर्स में राजनीतिक तकरार साफ नज़र आ रही है।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर पोस्टर वार और तीखी बयानबाज़ी का माहौल तेज़ हो गया है। भाजपा और समाजवादी पार्टी के पोस्टर, एक दूसरे पर हमले की रणनीति के तहत जारी किए जा रहे हैं।
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर जोरदार पलटवार किया। महाराष्ट्र के अकोला में एक जनसभा के दौरान योगी ने खड़गे पर हमला करते हुए कहा, “खड़गे जी मेरे ऊपर गुस्सा मत करिए, मैं आपकी उम्र का सम्मान करता हूं। अगर आपको गुस्सा करना है, तो हैदराबाद के निजाम पर करिए, जिनके रजाकारों ने आपके गांव को जलाया था। हिंदुओं पर अत्याचार किए थे।”
लखनऊ में भाजपा मुख्यालय पर एक नया पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा है, “अली नहीं, बजरंग बली चाहिए।” इस बयान के ज़रिए भाजपा ने अपने हिंदुत्व के एजेंडे को दोहराया है।
READ IT ALSO :नेपथ्य में गुजरात मॉडल, योगी के यूपी मॉडल की ब्रांडिंग शुरू
दूसरी ओर, सपा का नया पोस्टर कहता है, “अखिलेश का फियर, भाजपा का अंत नियर,” जो भाजपा पर दबाव बढ़ाने का संकेत देता है। इसके अलावा, सपा नेता अखिलेश यादव ने भी कहा कि “जितना चुनाव टालोगे, उतना बुरा हारोगे।”
चुनाव से जुड़ी ताज़ा खबरों, विश्लेषण और राजनीतिक जानकारियों के लिए विश्ववार्ता से जुड़े रहें।
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल