Wednesday , January 8 2025

पंजाब में CM उम्मीदवार होंगे अरविंद केजरीवाल: सिसोदिया

manishमोहाली । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने  मोहाली में प्रचार के दौरान उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार केजरीवाल होंगे। उन्होंने कहा है कि पंजाब वाले ये मान कर चलें कि अरविंद केजरीवाल ही एक तरह से पंजाब के सीएम होंगे।

उन्होंने बताया कि पंजाब में हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार, नशाखोरी और रिश्वत के खिलाफ है क्योंकि यहां के लोग कांग्रेस और अकाली दोनों का राज देख चुके हैं किसी ने भी जनता की बात नहीं सुनी।

आम आदमी की सरकार आते ही हम सबसे पहले वी.अाई.पी. कल्चर को पंजाब में पूरी तरह खत्म कर देंगे। ऐसे ही जिन लोगों ने भ्रष्टाचार या कोई भी गुनाह किया है उन की असली जगह जेल में पहुंचाकर ही अगला काम शुरू करेंगे इसमें सबसे पहले नाम मजीठिया का आएगा जिसमें पूरे पंजाब को नशे के सरोवर में डुबो दिया है।

भगवंत मान की भीड़ को भड़का कर पत्थर मरवाने वाले बयान पर सिसोदिया ने कहा कि यह पत्थर मारने का नहीं, वोट मारने का समय है। अगर आप वोटों से ही उन्हें मार सकते हो तो पत्थर की जरुरत ही नहीं पड़ेगी।

कांग्रेस के वी.अाई.पी. कल्चर खत्म करने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बच्चा- बच्चा जानता है सबसे पहले वी.आई.पी. कलचर का काम कांग्रेस ने ही शुरु किया है वह कभी भी इसे खत्म नहीं कर सकती। उसका खात्मा तो सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर ही हो सकता है । सिसोदिया के बयान के बाद दिल्ली में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह हताशा में दिया गया बयान है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com