पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के मारगट इलाके में शुक्रवार को एक भीषण IED विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के 10 जवान मारे गए। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। BLA के प्रवक्ता जियंद बलोच ने बयान जारी कर कहा कि उनके लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के काफिले को रिमोट-कंट्रोल IED से निशाना बनाया, जिससे वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया और सभी सैनिक मारे गए।
Read it also : KGMU मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के साथ मारपीट, अवैध कब्जे को लेकर बवाल
यह हमला उस समय हुआ जब सेना का बम निरोधक दस्ता मारगट क्षेत्र में गश्त कर रहा था। BLA ने हमले का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें पहाड़ी इलाके में विस्फोट की घटना दिखाई गई है।
इससे पहले, BLA ने मार्च में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया था, जिसमें लगभग 60 लोगों की मौत हुई थी। BLA ने चेतावनी दी है कि उनके हमले आगे भी जारी रहेंगे।
पाकिस्तानी सेना ने अभी तक इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।