Saturday , April 26 2025
KGMU डॉक्टरों से मारपीट की घटना के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ाई गई।

KGMU मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के साथ मारपीट, अवैध कब्जे को लेकर बवाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह है – KGMU डॉक्टरों से मारपीट। अवैध कब्जा हटाने को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रोफेसरों और डॉक्टरों पर ईंट, पत्थर और बल्लियों से हमला कर दिया।

यह घटना उस समय हुई जब KGMU प्रशासन कोर्ट के आदेश पर मजार और आसपास की दुकानों के अवैध कब्जे हटवाने की कार्रवाई कर रहा था। विरोध कर रहे लोगों ने अचानक हमला बोल दिया, जिसमें कई डॉक्टरों को चोटें आईं।

घटना से आक्रोशित मेडिकल स्टाफ ने अस्पताल परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी और डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग उठाई। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने भारी फोर्स तैनात कर दिया है।

डॉक्टरों और स्टाफ का कहना है कि यह हमला न केवल अस्पताल की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है। वे चाहते हैं कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और सभी अवैध कब्जों को हटाया जाए।

गौरतलब है कि कोर्ट ने पहले ही KGMU परिसर से अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन इसके बावजूद कार्रवाई में बाधा उत्पन्न की गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है।


E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com