“राहुल गांधी ने रायबरेली में शहीद चौक के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया और 53 करोड़ 67 लाख की लागत से बने 9 सड़कों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही दिशा मीटिंग की अध्यक्षता में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की।“
रायबरेली। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली पहुंचे और शहर में कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया। सुबह 10:56 बजे ज़ेड प्लस सीआरपीएफ सुरक्षा के बीच पहुंचे राहुल गांधी का कांग्रेस नेता और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर व कार्यकर्ताओं ने डिग्री कॉलेज चौराहे पर जोरदार स्वागत किया।
राहुल गांधी ने यहां शहीद चौक के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया, जिसे नगर पालिका परिषद ने बनाया है। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में “पहले हम” की नोक-झोंक भी देखने को मिली। इसके बाद राहुल गांधी बचत भवन सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने जिले की 9 सड़कों का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी इन सड़कों का निर्माण 53 करोड़ 67 लाख की लागत से हुआ है, जिसमें विधानसभा सरेनी, हरचंदपुर और बछरावां क्षेत्रों की 70.90 किमी लंबाई की सड़कों को शामिल किया गया है।
राहुल गांधी ने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए दिशा मीटिंग की अध्यक्षता भी की, जिसमें जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, एसपी डॉ. यशवीर सिंह, उद्यानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, और जिले के अन्य विधायक, ब्लॉक प्रमुख, पंचायत प्रतिनिधि एवं सदस्य उपस्थित रहे। दिशा मीटिंग में विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई और आगामी योजनाओं पर भी जोर दिया गया।
विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को “छठ पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
मनोज शुक्ल