Saturday , January 4 2025
यूपी उपचुनाव 2024, आजम खान जेल मुलाकात, शिवपाल यादव के आरोप, ओपी राजभर का बयान, अखिलेश यादव सपा, UP by-election 2024, Azam Khan jail meeting, Shivpal Yadav accusations, OP Rajbhar statement, Akhilesh Yadav SP, UP उपचुनाव अपडेट, अखिलेश यादव पर हमला, आजम खान से सपा नेताओं की मुलाकात, BJP पर शिवपाल यादव का आरोप, O P Rajbhar Akhilesh remark, UP election news, Azam Khan jail visit, SP leaders meet Azam, India Alliance UP ,
ओपी राजभर का बयान

राजभर ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा – “धोखा दिया पिछड़ी जातियों को”

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है, और इसके साथ ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इस बार अंबेडकरनगर में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शिवपाल यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि “बीजेपी अफसरों के बल पर चुनाव लड़ रही है, यह पार्टी नकारात्मक सोच के साथ काम करती है।”

शिवपाल ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन इस बार यूपी में जीतने जा रहा है। वहीं, कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया। राजभर ने कहा, “अखिलेश ने पिछड़ी जातियों को धोखा दिया है, उनकी बात की कोई अहमियत नहीं है। हम 2022 में उनके साथ थे, तब उन्होंने 400 सीटें जीतने की बात कही थी, लेकिन 125 सीटों पर ही सीमित रहे।”

इस बीच, सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान, जो फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में सीतापुर जेल में बंद हैं, से सपा नेताओं ने मुलाकात की। रामपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान और मुरादाबाद के अन्य सपा नेताओं ने आजम खान से डेढ़ घंटे की गुप्त बैठक की। ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाकात में उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com