नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने सरकार के नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि, यह गरीब और आम आदमी को परेशान करने वाला है।
शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचे राज्यसभा सांसद ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि, दिल्ली के बाहर छोटे कस्बों और गांवों में जाकर देखिए, जो लोग कतार में हैं वह गरीब और मजबूर लोग हैं। पूर्व सपा महासचिव ने कहा कि बैंको के बाहर लगने वाली कतार में कोई अमीर आदमी नहीं है।