चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को प्रदेश के राज्यपाल वी।पी सिंह बदनोर को ज्ञापन सौंपकर सूबेदार (रिटा।) राम किशन ग्रेवाल के परिवार को न्याय देने के लिए केन्द्र सरकार से दखल देने की मांग की।
जिन्होंने ओआरओ।पी लागू होने में बहुत ज्यादा देरी होने के खिलाफ बुधवार को नई दिल्ली में आत्महत्या कर ली थी। इस अवसर पर कैप्टन अमरेन्द्र ने देश में लोकतांत्रिक ढांचा पूरी तरह से ढह जाने का आरोप लगाते हुए सूबेदार द्वारा आत्महत्या के मद्देनजर हालातों की गंभीरता को लेकर राज्यपाल से उनकी पार्टी की चिंता को केन्द्र सरकार के पास पहुंचाने को कहा।
कैप्टन अमरेन्द्र ने राम किशन के परिवारिक सदस्यों को परेशान करने वाले, हिरासत में लेने वाले और उनके साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। जिस पर राज्यपाल ने कैप्टन अमरेन्द्र को भरोसा दिया कि यह ज्ञापन जल्द से जल्द केन्द्र सरकार के पास भेज दिया जाएगा और इसके प्रति सरकार का जवाब भी उन्हें जल्द ही मुहैया करवा दिया जाएगा।
इस क्रम में सूबेदार राम किशन द्वारा आत्महत्या पर दु:ख जताते हुए कैप्टन अमरेन्द्र के नेतृत्व में पंजाब कांग्रेस व पूर्व सैनिकों का एक 20 सदस्यीय शिष्टमंडल राजभवन में राज्यपाल से मिला।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal