भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश में बलात्कारियों को फांसी की कडी सजा देने की वकालत करते कहा कि सभी राजनीतिक दल, संत और समाजसेवी इस दिशा में पहल करें और संविधान में संशोधन कर इस बारे में कानून बनाया जाना चाहिये।
चौहान ने कल होशंगाबाद जिले के ग्राम सांडिया में नर्मदा सेवा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘देश विचार करे कि बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जाये। इसके लिये सभी राजनीतिक दल, संत और समाजसेवी पहल करें।
इस संबंध में संविधान संशोधन कर कानून बनाया जाना चाहिये।” उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष से नर्मदा नदी के तट पर कोई शराब की दुकान नहीं खुलेगी तथा प्रदेश में नशा मुक्ति का अभियान चलाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी में प्रदूषण को कम करने के लिये इसके तट पर स्थित सभी शहरों में टरीटमेंट प्लांट बनाये जायेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों को नर्मदा नदी के संरक्षण का संकल्प दिलाया।
उन्होंने नर्मदा सेवा यात्रा को नदी संरक्षण और पर्यावरण बचाने का सबसे बडा अभियान बताया और कहा कि इसमें समाज का हर वर्ग भागीदारी करे और इसे जनआंदोलन बनाया जाये क्योंकि नदी और जल के बिना जीवन संभव नहीं है।