Thursday , May 8 2025
राष्ट्रीय लोक अदालत लखनऊ 2025 के प्रचार हेतु न्यायिक अधिकारियों ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई, जिससे नागरिकों को अधिक जानकारी मिल सके।

लोक अदालत से पहले लखनऊ में दिखा कुछ खास नज़ारा

लखनऊ, 8 मई 2025:
राष्ट्रीय लोक अदालत लखनऊ 2025 के सफल आयोजन हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस क्रम में आज दिनांक 8 मई 2025 को पुराने उच्च न्यायालय परिसर, कैसरबाग लखनऊ से राष्ट्रीय लोक अदालत लखनऊ 2025 के प्रचार वाहन को जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह अभियान, माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुरूप आगामी 10 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। प्रचार वाहन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर लोक अदालत की तिथि, उद्देश्य और लाभों की जानकारी आम जनता को देगा।

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश, सीबीआई सेन्ट्रल एवं नोडल अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार द्विवेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ समेत समस्त न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। यह पहल जनहित में न्याय प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इस लोक अदालत के माध्यम से वादकारियों को लंबित मामलों का त्वरित समाधान मिलने की संभावना है। यह पहल नागरिकों को न्याय के प्रति जागरूक करने और अनावश्यक विलंब से बचाने में सहायक होगी। प्रचार वाहन आम लोगों को न केवल सूचना देगा, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित भी करेगा कि वे अपने मामलों के निपटारे हेतु लोक अदालत में भाग लें।

लखनऊ जनपद के विभिन्न स्थानों पर यह प्रचार वाहन ऑडियो-विजुअल संदेशों के माध्यम से जानकारी प्रसारित करेगा। इससे विशेष रूप से गरीब, कमजोर एवं अनपढ़ नागरिकों तक भी संदेश पहुंचेगा, जिनके लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com