नई दिल्ली। कालेधन वालों पर लगातार कार्रवाई के बीच CBI ने बेंगलुरु में RBI के एक कर्मचारी को मनीलाउंड्रिंग में गिरफ्तार किया था।
CBI ने RBI के सीनियर स्पेशल असिस्टेंट मिशेल कट्टूकरन के साथ ही दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया था। पकडे गए लोगों पर 1.51 करोड़ रुपये के पुराने बंद हो चुके नोटों को नई करेंसी के साथ तीस फीसदी कमीशन लेकर उसे बदलने का भी आरोप है
CBI के अधिकारियों का कहना है कि उन अभियुक्तों से 17 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। कट्टूकरण के साथ ही स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के कैशियर हेड पर शिवमूर्ति पर मनीलाउंड्रिंग के 12 केस में शामिल होने का आरोप है।
कट्टूकरण वह पहला शख्स है, जिसे किसी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी के तौर पर इस मामले में गिरफ्तार किया गया है
आयकर विभाग के साथ ही सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय देशभर में सक्रिय है और कालेधन वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal