नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बेहतरीन काम को देखते हुए विदेश नीति पर आधारित मैगजीन ‘फॉरेन पॉलिसी’ ने उन्हें साल 2016 के 15 ‘ग्लोबल थिंकर्स’ में जगह दी है।
मैगजीन की ‘डिसीजन मेकर्स’ लिस्ट में सुषमा स्वराज के साथ संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन जैसी विश्व प्रसिद्ध हस्तियों को जगह दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को बधाई दी है, वहीं ‘फॉरेन पॉलिसी’ मैगजीन ने ‘ट्विटर कूटनीति के अनोखे ब्रांड को प्रचलित’ करने के लिए सुषमा स्वराज की सराहना की है।
विदेश मंत्री के रूप में अपने कामों की वजह से आज सुषमा स्वराज देश की सबसे पसंदीदा मंत्रियों में शुमार हैं। सुषमा की लोकप्रियता की एक बानगी तब देखने को मिली, जब उनकी किडनी खराब होने की खबर आई तो कई लोगों ने उन्हें खुद अपनी किडनी देने की पेशकश की।
सुषमा स्वराज इस वक्त एम्स में भर्ती हैं, लेकिन वहां भी उनका काम जारी है। अमेरिकी मूल की महिला से रेप की खबर के बाद सुषमा स्वराज ने इस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने को कहा।
अमेरिकी मूल की एक महिला ने दिल्ली पुलिस को एक एनजीओ के माध्यम से शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसके साथ पांच लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया है। आरोपियों में उसका टूरिस्ट गाइड भी शामिल था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal